पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में किंग कोहली ने शतक जड़ दिया। उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली।
कोहली ने पाक के गेंदबाजों को खूब धोया और 91 गेंदों में नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
विराट ने अपनी इस नाबाद पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रहा और कोई भी पाक गेंदबाज नहीं बचे।
किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा और वह अब सचिन के रिकॉर्ड से महज 2 शतक दूर हैं। कोहली का जादू सर चढ़ कर बोला।
कोहली ने कोलंबो में कहर बरपा रखा है उनके बल्ले से इस मैदान पर जमकर रन बरसते हैं। उन्होंने यहां लगातार चौथा शतक जड़ा।
कोहली ने कोलंबो में कहर बरपा रखा है उनके बल्ले से इस मैदान पर जमकर रन बरसते हैं। उन्होंने यहां लगातार चौथा शतक जड़ा।
रन मशीन विराट ने सबसे ज्यादा नाबाद शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मामले में भी उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली एकमात्र बैट्समैन हैं जिन्होंने 17 वनडे शतक में नाबाद रहे हैं। कोलंबो में उनके बल्ले से रन नहीं रनों की बरसात हो रही थी।
विराट कोहली ने साल 2023 में 1000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है। इस साल कोहली अपने पुराने लय में दिखे हैं और गेंदबाजों को रिमांड पर लिया है।