भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में वापसी की।
हालांकि, कटक में हुए मैच में विराट अपना जादू नहीं चला सके। खिलाड़ी कटक के बाराबाटी स्टेडियम में केवल 5 रन ही बना पाए।
वनडे कप 2023 के बाद चौथी बार ओडीआई क्रिकेट के लिए मैदान में आए।
इससे पहले विराट कोहली ने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे 3 मैचों में हिस्सा लिया था।
गौरतलब है कि श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कुछ खास नहीं खेल पाए थे।
कटक में वापसी से फैंस को विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन कोहली इस उम्मीद पर खड़े नहीं हो सके।
विराट कोहली ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक वर्ल्ड कप साल 2023 के खेल में मारा था।
इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com