Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बरसते है विराट कोहली


By Prakhar Pandey02, Sep 2023 01:12 PMnaidunia.com

एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में भारतीय बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली पर सब की निगाहें टिकी हुई है। आइए जानते है पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा विराट का प्रदर्शन?

विराट कोहली

विराट हर टीम के खिलाफ जमकर बरसते है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। टी20 विश्व कप 2022 का मैच आज भी हर क्रिकेट फैन के दिलो- दिमाग में बसा हुआ है।

पिछली बार

पिछली बार जब टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे, तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विराट ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी।

विराट प्रदर्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 23 अक्टूबर 2023 को टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान भारत ने अपने शुरुआती 4 विकेट मात्र 31 रन पर खो दिए थे।

पारी संभाली

बाद में विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। विराट इस मैच में आखिरी तक टिके रहे थे।

पारी संभाली

बाद में विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। विराट इस मैच में आखिरी तक टिके रहे थे।

वनडे मैच

एशिया कप फॉर्मेट में विराट ने अब तक 3 बार पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। इस दौरान उन्होंने 68.66 की औसत से 206 रन बनाए हैं।

हाईएस्ट स्कोर

विराट कोहली ने अपना हाईएस्ट स्कोर 183 रन भी 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया था। इस दौरान कोहली ने 148 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से 183 रन बनाएं थे।

ओवरऑल रिकॉर्ड

2009 से 2019 के दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 48.72 की औसत से 536 रन बनाए है। इस दौरान विराट ने पाक के खिलाफ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ind vs Pak का महामुकाबला आज, खेलेंगे ये 7 उम्रदराज प्लेयर