क्रिकेट जगत में विराट कोहली सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि विश्व भर में भारत की एक पहचान बन चुके है। आइए जानते कोहली के बेस्ट टेस्ट रिकॉर्ड्स के बारे में।
कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 111 टेस्ट मैच खेले है। 111 टेस्ट की 187 पारियो के दौरान कोहली ने 8676 रन बनाए है।
कोहली टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर है। कोहली ने टेस्ट में 29 बार शतक लगाया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाने के साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतको के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
टेस्ट में कोहली के नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज भी है। टेस्ट में कोहली ने 111 मैचो की 187 पारियों में 7 बार दोहरा शतक लगाया है।
भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली पांचवें स्थान पर आते है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक मारने के साथ ही कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के 8503 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।
विदेशी धरती पर भी कोहली ने अपने विराट प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया से लेकर दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ जमकर रन बनाए है। 55 से ज्यादा ओवरसीज टेस्ट मैचों में कोहली 15 से ज्यादा शतक लगा चुके है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कोहली सबसे आक्रामक रूप में नजर आते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 25 टेस्ट की 44 पारियों में 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।