चेज मास्टर को टेस्ट क्रिकेट में हासिल करनें है ये 7 रिकॉर्ड्स


By Prakhar Pandey06, Mar 2024 09:40 AMnaidunia.com

किंग कोहली

विराट कोहली ने क्रिकेट में अपना ऐसा मुकाम बना लिया है कि भारत समेत पूरे विश्व में लोग उन्हें पहचानते है। आइए जानते है चेज मास्टर को टेस्ट क्रिकेट में अभी कौन से रिकॉर्ड्स हासिल करने बाकी है?

टेस्ट क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट में विराट ने अब तक एक भी तिहरा शतक नहीं लगाया है। विराट के रिकॉर्ड मेकिंग लिस्ट में तिहरा शतक लगाना भी शामिल होगा।

हाईएस्ट स्कोर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे हाईएस्ट स्कोर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (400 रन) के नाम दर्ज है। वहीं विराट कोहली का टेस्ट बेस्ट स्कोर 254 रन है। क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।

सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने के मामले में विराट इस समय 21 वें पायदान पर है। विराट ने अपने करियर में अब तक 8848 टेस्ट रन बनाए है।

सचिन तेंदुलकर से पीछे

सचिन से आगे निकलने के लिए विराट कोहली को अभी कम से कम 6 हजार के करीब रन बनाने है। इस सूची में जहां विराट 21वें पायदान पर है तो वहीं सचिन पहले पायदान पर काबिज है।

शतकों में विराट

विराट कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की सूची में भी 15वें स्थान पर है। टॉप पर काबिज सचिन से कोहली अभी 22 शतक पीछे है। विराट ने अपने करियर में 29 शतक जमाए हैं।

दोहरे शतक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने के मामले में विराट 7 दोहरे शतकों के साथ अभी चौथे पायदान पर है। इस सूची में टॉप पर 12 दोहरे शतकों के साथ सर डॉन ब्रैडमैन काबिज है।

सबसे अधिक टेस्ट मैच

कोहली ने 35 वर्ष की आयु में अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले है। ऐसे में उनका सचिन के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी असंभव सी बात लगती है।

विराट कोहली से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्या धर्मशाला में यशस्वी तोड़ेंगे राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड?