इस समय टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खौफ इंग्लैंड के गेंदबाजों के ऊपर पूरी तरह से दिख रहा है। पिछली 4 टेस्ट में उन्होंने जमकर कुटाई की है।
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रचंड फॉर्म में लग रहे हैं। उन्होंने 2 दोहरे शतक भी जड़ दिए हैं।
टीम इंडिया अपना आखिरी और पांचवा टेस्ट धर्मशाला में खेलने वाली है। इसकी शुरुआत 7 मार्च से होगी। पहले जैसे इनिंग्स की उम्मीद जायसवाल से धर्मशाला में होगी।
हाल ही में जायसवाल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसमें विराट कोहली का भी रिकॉर्ड शामिल है। अब उनकी नजर राहुल द्रविड़ की रिकॉर्ड पर होगा।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की सीरीज में 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के साथ किया है। कई साल पहले यह कारनामा कोहली ने किया है।
यदि जायसवाल धर्मशाला टेस्ट में दो पारियों में से एक में भी शतक लगा देते हैं, तो फिर राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में जमाए 3 शतकों का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
राहुल द्रविड़ के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन के भी एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक हैं। लेकिन, अगर उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया है।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से दो दोहरे शतक देखने को मिले हैं।