स्लेजिंग के बाद जमकर बरसे ये खिलाड़ी


By Prakhar Pandey25, Aug 2023 02:41 PMnaidunia.com

स्लेजिंग

क्रिकेट में स्लेजिंग शब्द का अर्थ हैं सामने वाली टीम के खिलाड़ी पर मानसिक रूप से दबाव बनाना। ऐसी स्थिति में कुछ खिलाड़ी अच्छा कर जाते हैं तो कुछ प्रेशर को नहीं झेल पाते हैं।

क्रिकेट

क्रिकेट में स्लेजिंग करना कुछ टीमों के लिए उनके खेल का हिस्सा रहा है। भारत के खिलाफ खेलते हुए कई बार पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों को स्लेजिंग करते देखा गया है।

खिलाड़ी

खिलाड़ीयो द्वारा स्लेजिंग करने के परिणाम कई बार उल्टे भी पड़ जाते है। जैसे एंड्रयू फ्लिंटॉफ की स्लेजिंग का परिणाम स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतना पड़ा था।

विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और विराट कोहली का एक दूसरे को लेकर स्लेजिंग करने का इतिहास काफी शानदार रहा है। मिचेल जॉनसन ने टेस्ट के दौरान कोहली पर शब्दों से प्रहार किया था। जवाब में कोहली ने सबसे ज्यादा रन जॉनसन की गेंदों पर बनाया था।

सचिन और मैकग्रा

सचिन तेंदुलकर ने 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए स्लेजिंग का सामना किया था। इस मैच में मैकग्रा ने तेंदुलकर की स्लेजिंग की थी, जिसका जवाब सचिन ने अपने बल्ले से दिया था।

कोहली बनाम फॉकनर

2016 में मेलबर्न वनडे के दौरान फॉकनर कोहली को स्लेज कर रहे थे। कोहली ने मुंह के साथ-साथ बल्ले से भी इसका जवाब दिया था। विराट ने इस मैच में 117 रन बनाए थे।

धवन बनाम वॉटसन

शिखर धवन 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए तेजी से रन बना रहे थे। इस दौरान वाटसन ने धवन पर शब्दों पर तीखा प्रहार किया था। जवाब में धवन ने ताबड़तोड़ 95 और भारत ने 1 विकेट पर 362 रन बनाकर मैच जीता था।

सक्षम खिलाड़ी

विराट कोहली को स्लेजिंग के बाद जवाब देने के मामले में सबसे सक्षम खिलाड़ियों में गिना जाता है। जोस बटलर से लेकर जेम्स फॉकनर तक कोहली ने सबको मुहतोड़ जवाब और बल्ले से रन जड़े है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एशिया कप में इन धुरंधरों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के