भूलकेश्वर माहादेव का करे दर्शन,विराट रूद्र महायज्ञ में हो शामिल
By Manoj Kumar Tiwari2023-02-16, 08:03 ISTnaidunia.com
कैसे पहुंचे
बिलासपुर से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर भूलकेश्वर माहादेव मनियारी नदी के तट पर शिवलिंग स्वरूप में विराजमान है। भूगर्भ से जल की दो धारा का प्राक्टय है। मान्यता धारा का जल मां नर्मदारूप है।
शिव शक्ति की पूजा
जहां नदी के तट पर भूलकेश्वर माहादेव विराजमान है वहीं नदी तट के ऊपर में मां भगवती आदिशक्ति दुर्गा माता का अद्भुत एवं दिव्य कलाकृतियों से सुशोभित मंदिर है। शिवशक्ति की बेटी मां नर्मदा का भी पूजन होता है
तीर्थ के रूप में
नदी के आसपास बहुत सारे छोटे बड़े मंदिर हैं यहां दूर-दूर से लोग दर्शन पूजन व मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं। यहां दर्शन के साथ घुमने फिरने के लिए प्राकृतिक स्थान है।
रूद्र महायज्ञ
सप्त दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ,संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन विगत 14 वर्षो से लगातार हो रहा है। जिसकी पूर्णाहुति शिवरात्रि को होती है।
पर्यटन स्थल
आसपास के गांव व दूरदराज से लोग यहां वनभोजन को आते हैं यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखकर लोग मोहित होते हैं। फल—फूल व औषधि वृक्षों से सुशोभित आश्रम है।
महाप्रसाद
धौराभाटा में विशाल रूद्र यज्ञ का आयोजन के साथ यहां सीतामाता की रसाई भी है जहां सभी आने वाले श्राद्धालूओं को नास्ता के साथ दोना समय महाप्रसाद,भंडारा प्राप्त होता है।
राधाकृष्ण
धौराभाटा में मनियारी नदी के तट पर राधाकृष्ण का दो मंदिर है। जहां बांके बिहारी श्रीराधा रानी के साथ भक्तों को दर्शन देते है।
लक्ष्मी-नारायण
मां लक्ष्मी के साथ नारायण का दर्शन यहां स्थित मंदिर में कर सकते है। मंगल आरती में भक्तों की भीड़ होती है। सनातन धर्म में विष्णु भगवान को नारायण कहते है। और उनकी पत्नी भगवती लक्ष्मी है।
हनुमान जी
संकट मोचन हनुमान जी पास बड़ी संख्या में भाक्त आते हैं हनुमान जी के देह में सिक्का चिपका कर लड्डू का भोग अर्पित कर अपनी कामना हनुमान जी से कहते हैं मान्यता है कि इनके दर्शन से दुख दूर होते है
शनि देव
पीपल वृक्ष के नीचे शनि देव का मंदिर है शनिवार के दिन तिल का तेल छाया दान करने से दैहिक,दैविक,भौतिक पीड़ा से मिलती है मुक्ति। पास में ही काल भैरव का मंदिर भी है।
केवट की मंदिर
नौका पार कराते केवट की पूजा यहां होती है सीताराम,लक्ष्मण के साथ भक्त केवट की झांकी एक ही शिला पर बनी यह मूर्ति बहुत ही सुंदर है।
Weight Loss: बढ़ते वजन पर लगेगी लगाम, इन फलों का करें सेवन