यदि आप घूमने-फिरने के शौकीन है तो IRCTC के टूर पैकेज का लाभ ले सकते हैं। हाल ही में IRCTC ने पुरी, कोणार्क और चिलका की सैर के लिए सस्ते टूर पैकेज का ऐलान किया है।
IRCTC ने बताया है कि यह टूर पैकेज हर सोमवार को अहमदाबाद से चलाया जाएगा। पैकेज में रेल यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था भी होगा।
IRCTC के इस टूर पैकेज की तहत यात्रियों को जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, सूर्य मंदिर, अलारनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच आदि स्थानों की सैर कराई जाएगी।
IRCTC का यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन के लिए है। यात्री इस टूर पैकेज को थर्ड एसी और स्लीपर सुविधा के साथ बुक कर सकते हैं।
ग्राहकों को इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति करीब 12 हजार रुपए का किराया देना होगा. स्लीपर क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 12,000 रुपये चुकाने होंगे।
यदि आप अकेले यात्रा करते हैं तो करीब 27,400 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। साथ में 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 9,900 रुपए और बिना बेड 9,200 रुपये चुकाने होंगे।
थर्ड एसी क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 15,700 रुपए किराया देना होगा। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 18,800 रुपए खर्च करने होंगे।