डायबिटीज मरीजों में विटामिन बी12 की कमी होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण


By Arbaaj06, Feb 2025 11:52 AMnaidunia.com

डायबिटीज के मरीजों की इम्यूनिटी काफी तेजी से कमजोर होती है, जिसके कारण बीमारी बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है।

डायबिटीज वालों के लिए विटामिन बी12

अगर डायबिटीज के मरीज खानपान का ध्यान नहीं रखते हैं, तो शरीर में तुरंत ही विटामिन बी12 की कमी होने लगती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है।

त्वचा पड़ने लगती है पीली

डायबिटीज मरीजों के शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने लगती हैं, तो उनकी त्वचा पीली पड़ने लगती है। इससे समझ जा सकता हैं कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो रही है।

शरीर में होने लगती है कमजोरी

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर डायबिटीज वालों को कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है। यह विटामिन बी12 की कमी का अहम लक्षण माना जाता है।

भूख लगता है कम

अगर किसी डायबिटीज के मरीज को अचानक ही भूख कम लग रही है, तो यह भी शरीर में विटामिन बी12 की कमी का लक्षण है।

हाथों-पैरों में होने लगती है झनझनाहट

हाथों-पैरों में झनझनाहट होना आम है, लेकिन अधिक मात्रा में डायबिटीज वालों को हो रहा है, तो विटामिन बी12 की कमी का लक्षण हो सकता है।

जीभ में हो सकती है जलन

डायबिटीज वालों के शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर कई बार जीभ और मुंह में जलन भी होने लगती है। यह भी विटामिन बी12 की कमी का संकेत माना जाता है।

इन 5 लक्षणों से डायबिटीज वाले शरीर में विटामिन बी12 की कमी का पता लगा सकते हैं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सेहत के लिए रामबाण है यह छोटा-सा फल