Vitamin B12: इन वेज फूड्स के सेवन से दूर होती है विटामिन बी12 की कमी


By Prakhar Pandey14, Jul 2023 07:46 PMnaidunia.com

विटामिन बी12

विटामिन बी12 शरीर को अच्छी तरीके से फंक्शन करने में मदद करता है। इसकी कमी से शरीर में थकावट और कमजोरी महसूस होती है। आइए जानते है विटामिन बी12 की कमी को दूर करने वाले फूड्स के बारे में।

फोर्टिफाइड प्लांट मिल्क

शाकाहारी लोग प्लांट बेस्ड दूध जैसे कि ओट्स मिल्क, सोया मिल्क और आल्मंड मिल्क का सेवन कर सकते हैं। यह प्लांट बेस्ड दूध अक्सर विटामिन बी12 के साथ फोर्टिफाइड होते है।

दही

दही भी विटामिन बी12 का अच्छा सोर्स माना जाता है। दही में बिना चीनी मिलाएं खाने से शरीर को विटामिन बी12 के साथ-साथ कैल्शियम और प्रोटीन भी मिलता हैं।

टेम्पेह

टेम्पेह सोयाबीन को फर्मेंट करके तैयार किया जाता है। टेम्पेह वैसे तो मुख्यता इंडोनेशियाई खाने का हिस्सा है। इसे खाने से शरीर से विटामिन बी12 की कमी दूर होती है।

नोरी

नोरी यानि पर्पल लेवर विटामिन बी12 का अच्छा सोर्स होता है। सुशी में भी नोरी का उपयोग किया जाता है। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद कर सकते है।

न्यूट्रिशनल यीस्ट

शाकाहारी लोग न्यूट्रिशनल यीस्ट भी खा सकते है। वेज सॉस, मिर्च, करी या यर-पॉप्ड पॉपकॉर्न भी खा सकते है। न्यूट्रिशनल यीस्ट खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ विटामिन बी12 की कमी को भी पूरा करती हैं।

फोर्टिफाइड अनाज

वेजिटेरियन लोग विटामिन बी12 की पूर्ति के लिए फोर्टिफाइड अनाज का सेवन भी कर सकते हैं। मूसली, ओट्स आदि भी शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा करता हैं।

कमी

विटामिन बी12 की कमी होने पर शरीर में कमजोरी, थकान, संतुलन खोना, हाथों और पैरों की झुनझुनी, मुंह के छाले, गले में खराश और लाल जीभ की समस्या होती है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जोड़ों के दर्द में रामबाण है ये जड़ी-बूटी, ऐसे करें इस्तेमाल