खतरनाक है Vitamin D की कमी, समय रहते हो जाएं सावधान


By Akash Sharma21, Sep 2025 03:40 PMnaidunia.com

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में धूप से दूर रहना और असंतुलित आहार लेने की आदतों के चलते विटामिन-डी की कमी आम होती जा रही है।

हड्डियों पर असर

विटामिन-डी कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है। इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस तथा फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।

कमजोर इम्युनिटी

यह विटामिन इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है। जब इसकी कमी हो जाती है तो व्यक्ति जल्दी-जल्दी सर्दी, फ्लू और अन्य इंफेक्शंस की चपेट में आ सकता है।

थकान और कमजोरी

लगातार थकान, ऊर्जा की कमी और मांसपेशियों का कमजोर होना भी विटामिन-डी की कमी का संकेत हो सकता है।

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

शोध बताते हैं कि विटामिन-डी की कमी डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, उदासी और मूड डिसऑर्डर को जन्म दे सकती है।

बालों का झड़ना

विटामिन-डी बालों के फॉलिकल्स को मजबूत बनाए रखता है। इसकी कमी से हेयर फॉल बढ़ सकता है और बाल पतले होकर टूटने लगते हैं।

डायबिटीज का खतरा

विटामिन-डी की कमी ब्लड शुगर को असंतुलित कर सकती है, जिससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

हृदय रोग का खतरा

विटामिन-डी की कमी से ब्लड प्रेशर और हृदय की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।

क्या बर्थमार्क कैंसर में बदल सकता है?