विटामिन-D की कमी से दिखते हैं ये लक्षण


By Arbaaj24, Jul 2024 12:15 PMnaidunia.com

बॉडी को कई विटामिन्स की जरूरत पड़ती है ताकि शरीर हेल्दी रहे, लेकिन विटामिन-D की कमी होने से कई समस्याएं बढ़ने लगती है।

दिखते हैं लक्षण

विटामिन-D की कमी होने से शरीर में कई लक्षण दिखाई देने लगती है, जिनको देखने से पता चल जाता है कि शरीर में विटामिन-D की कमी होती है।

जोड़ों में दर्द

शरीर की जोड़ों में दर्द होना विटामिन-D की कमी का संकेत माना जाता है। अगर जोड़ों में दर्द हो रहा है, तो शरीर में विटामिन-D की कमी का लक्षण होता है।

थकान महसूस

कुछ लोगों के शरीर में थकान बिना मेहनत करे ही होने लगती है। अगर बिना मेहनत के थकान महसूस हो रही है, तो यह विटामिन-D की कमी का लक्षण है।

बार-बार बीमार पड़ना

अगर कोई व्यक्ति बार-बार हो रहा है, तो इम्यूनिटी कमजोर होने से ऐसा होता है। शरीर में विटामिन-D की कमी होने से ही इम्यूनिटी कमजोर होती है।

घाव न भरना

यदि किसी को चोट लग जाए और दवा के बाद भी जल्दी घाव न भरे, तो समझ लें कि शरीर में विटामिन-D की कमी होने लगती है।

ज्यादा नींद आना

कुछ लोगों को बिना थकान के भी नींद ज्यादा आती है, जो कि विटामिन-D की कमी का लक्षण माना जाता है। विटामिन-D की पूर्ति न होने से ज्यादा नींद आती है।

हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चर्बी पिघलाने के लिए डाइट से ये सफेद चीजें करें बाहर