इस विटामिन की कमी से होता है Anxiety का खतरा


By Shivansh Shekhar19, Dec 2023 06:00 PMnaidunia.com

शरीर में विटामिन की कमी

शरीर में विटामिन की कमी होते ही कई तरह के रोग आसपास भटकने लगते हैं। ऐसे में भूलकर भी इसे कभी नजरंदाज न करें।

Anxiety का खतरा

इनमें से कुछ बीमारी ऐसी हैं, जिसकी कमी के कारण Anxiety और Panic Attack का खतरा बढ़ जाता है। इसके चलते मरीजों को घबराहट होती है।

विटामीन डी3

दरअसल, हम आपको विटामीन डी3 के बारे में बता रहे हैं। इसकी कमी यदि शरीर में हो जाए तो लोगों को काफी ज्यादा घबराहट होने लगती है।

मेंटल हेल्थ बेहतर

बता दें कि डी3 एक ऐसी विटामिन है जो कि मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में बहुत सारी भूमिका निभाता है। यह काफी लाभकारी माना जाता है।

न्यूरो स्टेरॉइड की तरह

काम यह एक ऐसी विटामिम है जो शरीर में न्यूरो स्टेरॉइड की तरह काम करता है। साथ ही यह Anxiety और डिप्रेशन जैसी बीमारी को दूर रखता है।

न्यूरो स्टेरॉइड की तरह

काम यह एक ऐसी विटामिम है जो शरीर में न्यूरो स्टेरॉइड की तरह काम करता है। साथ ही यह Anxiety और डिप्रेशन जैसी बीमारी को दूर रखता है।

इस चीज़ का खतरा

ऐसे में बॉडी में इसकी कमी हो जाए तो सिजोफ्रेनिया अवसाद और सीजनल डिसऑर्डर का खतरा बढ़ जाता है। इसी मे चलते लोगों को इसकी समस्या होती है।

डाइट में विटामिन

डी3 ऐसे में यदि आप दुखी रहते हैं और ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं या फिर मूड स्विंग होता है तो आपको अपनी डाइट में विटामिन डी3 का सेवन करना चाहिए।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई पुष्टि नहीं करते हैं। कोई भी कदम उठाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में दही का सेवन सही या नहीं? जानें