शरीर को एनर्जी से भर देंगे ये विटामिन-H से भरपूर फूड्स


By Prakhar Pandey07, Jul 2023 12:57 PMnaidunia.com

पोषक तत्व

विटामिन-H के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है या फिर वो इसे लेकर सीरियस नहीं रहते है। आज हम आपको बताएंगे विटामिन-H का काम और इसकी पूर्ति के लिए आपको कौन-से फूड्स खाने चाहिए।

विटामिन-H

विटामिन-H को बायोटिन भी कहा जाता हैं। इस विटामिन की कमी के चलते आपको कई गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है। बॉडी को एनर्जेटिक बनाएं रखने में भी विटामिन-H काफी मददगार होता है।

काम

विटामिन- H प्रेग्नेंसी में भी काफी महत्वपूर्ण होता है। नाखून, बाल और स्किन के विकास में भी विटामिन-H अहम भूमिका निभाता है।

स्वीट पोटैटो

स्वीट पोटैटो में भी अच्छी मात्रा में विटामिन-H पाया जाता है। इसके सेवन से शरीर की विटामिन-H की जरूरतें पूरी होती है। स्वीट पोटैटो में विटामिन-C, विटामिन-D और विटामिन-B12 भी पाया जाता है।

नट्स

नट्स जैसे कि बादाम, काजू आदि भी विटामिन-H का अच्छा सोर्स माना जाता है। बादाम को भिगोकर या अपने दलिया और अन्य चीजों में मिलाकर भी खा सकते हैं।

अंडा

अंडे में भी अच्छी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन्स पाए जाते है। अंडे की जर्दी को विटामिन-H का मेन सोर्स माना जाता है। अंडे में विटामिन-B और विटामिन-B12 भी होता है।

डाइट

विटामिन-H की जरूरतों को पूरा करने के लिए साबुत अनाज, फूलगोभी, केले और मशरूम का सेवन करना चाहिए। नियमित रूप से इस डाइट को मेंटेन रखने पर विटामिन-H की कमी दूर होती हैं।

क्यों हैं जरूरी?

विटामिन-H शरीर के विकास के लिए बेहद जरूरी होता हैं। इसकी कमी के लक्षणों में हेयर फॉल, ड्राई पपड़ीदार स्किन और मुंह के कोनों में दरारें, भूख न लगना, अनिद्रा और डिप्रेशन शामिल हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हाई कोलेस्ट्रॉल को करना है कम तो डाइट में शामिल करें ये चीजें