दशहरे पर देखें एक्शन से भरपूर सीरीज, इन ओटीटी पर हैं मौजूद


By Arbaaj24, Oct 2023 10:09 AMnaidunia.com

दशहरा 2023

आज यानी 24 अक्टूबर को दुनियाभर में दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर घर पर समय बिताना चाहते है, जो कुछ सीरीज को जरूर देखें।

एक्शन से भरपूर

इस त्यौहार के सीजन में आज कुछ एक्शन सीरीज को देख सकते हैं। इन सीरीज को आप पार्टनर या फैमिली के साथ एंजॉय भी कर सकते हैं।

अवरोध

सोनी लिव पर आप एक्शन से भरपूर वेब सीरीज अवरोध को देख सकते हैं। इस सीरीज में उरी के आतंकी हमले को दिखाया गया है।

हॉस्टेज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद हॉस्टेज एक एक्शन से भरी हुई वेब सीरीज है। इस दशहरा आप इस सीरीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

रंगबाज

अगर राजनीति पर आधारित सीरीज देखने का शौक है, तो रंगबाज को मिस न करें। रंगबाज राजनीति पर आधारित एक एक्शन सीरी है।

द फैमिली मैन

मनोज वाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन भी एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। इस सीरीज को आप अमेजन पर देख सकते हैं।

पाताल लोक

यदि इस दशहरे पर एक्शन का पूरा मजा चाहिए, तो अमेजन प्राइम पर मौजूद वेब सीरीज को देखना न भूलें।

मिर्जापुर

हिंदी एक्शन वेब सीरीज की बात हो, तो मिर्जापुर को भूला नहीं जा सकता है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मीरा राजपूत इन 6 साड़ी लुक्स को करवा चौथ पर करें ट्राई