Water chestnut : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है सिंघाड़ा


By Hemant Upadhyay07, Dec 2022 03:39 PMnaidunia.com

सिंघाड़ा में मौजूद होते हैं पोषक तत्‍व

सिंघाड़ा में मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं। सिंघाड़े में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए, विटामिन सी, मैंगनीज, फाइबर, फोस्फोरस, आयोडीन, मैग्नीशियम आदि पाया जाता है।

व्रत में होता है उपयोग

सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल व्रत आदि में बहुत ज्यादा किया जाता है।

गंभीर समस्याओं को दूर करता है स‍िंघाड़ा

कच्चा सिंघाड़ा स्वाद में भी बहुत अच्छा होता है और इसका सेवन शरीर की कई गंभीर समस्याओं को दूर करने में भी बहुत फायदेमंद होता है।

फर्टिलिटी बढ़ाने और हॉर्मोनल बैलेंस में उपयोगी

फर्टिलिटी बढ़ाने और हॉर्मोनल बैलेंस को ठीक करने के लिए कच्चा सिंघाड़ा खाना बहुत फायदेमंद होता है।

मधुमेह में भी फायदेमंद है सिंघाड़ा

सिंघाड़े को मधुमेह, दस्त, नकसीर, फ्रैक्चर और सूजन संबंधी विकार आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Health Tips: हींग डालकर पिएं दूध, दूर होगी ये बीमारियां