अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि उनके घर पर किसी की बुरी नजर पड़ गई है। ज्योतिष में बुरी नजर के परिणाम बेहद खतरनाक बताए गए हैं।
वास्तु में कई सारे तरीकों का उल्लेख है, जिनकी मदद से घर में मौजूद बुरी नेगेटिव एनर्जी या बुरी शक्ति को दूर भगाने में मदद मिलती है।
ज्योतिष में बुरी नजर के सामान्य संकेत बताए गए हैं। इनके मुताबिक, जब घर के व्यक्ति और जानवर असामान्य व्यवहार करने लगे तो समझ लें कि आपका घर बुरी नजर से प्रभावित है।
आप अपने घर में मौजूद बुरी शक्ति या नजर का पता एक गिलास पानी से लगा सकते हैं। आइए गिलास वॉटर टेस्ट करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
बुरी नजर का पता लगाने के लिए एक गिलास साफ पानी, थोड़ा सा नमक, सफेद सिरका लें। इन तीनों चीजों को एक कांच के गिलास में डाल दें।
इस टेस्ट के लिए जरूरी है कि कांच का गिलास बिल्कुल साफ हो। पानी के गिलास में जरूरी सामग्री डालकर उस जगह रख दें, जहां आपको नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है।
गिलास को बच्चों की पहुंच से बाहर रखें। इस गिलास को आपको छिपाना होगा और 24 घंटे बाद इसे देखें। अगर पानी या गिलास में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है तो डरने की कोई बात नहीं है।
अगर गिलास पर कोई निशान या धब्बा नजर आता है तो इस पानी को टॉयलेट में जाकर फ्लश कर दें। इस प्रक्रिया को आप दोबारा भी अपना सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी।