बाल झड़ने से हैं परेशान तो करें ये उपाय
By Abrak Akrosh
2023-03-25, 19:30 IST
naidunia.com
गर्म तेल से मालिश
गर्म तेल से सिर पर मालिश करने से बालों में नमी वापस आती है। इसके लिए जैतून, कुसुम या राई तेल का प्रयोग किया जा सकता है।
अदरक, लहसुन व प्याज रस भी कारगर
अदरक, लहसुन व प्याज रस का रस भी बालों में मजबूती प्रदान करता है। हालांकि इनका एक साथ प्रयोग नहीं करना चाहिए।
मजबूरी प्रदान करती है मेहंदी
मेहंदी का उपयोग करने से बालों की कोशिका मजबूत होती है। इसका उपयोग दही या अंडे के साथ करने पर बेहतर परिणाम पाया जा सकता है।
ग्रीन टी बालों को झड़ने से रोके
ग्रीन टी बालों की समस्या के लिए भी कारगर है। इसमें एंटी आक्सिडेंट पाए जाते हैं। यह बालों को झड़ने से रोकता है और मजबूरी भी प्रदान करता है।
आलू का भी कर सकते हैं उपयोग
बालों को मजबूरी प्रदान करने में आलू भी सहायक होता है। इसके लिए आलू और मेहंदी को पानी में उबालें। इसके बाद छानकर पानी से बालों को धो लें।
मेथी बालों को बनाए चमकीला
मेथी में मौजूद विटामिन और प्रोटीन बालों को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं। इसके उपयोग से बाल चमकीले भी बनते हैं।
खाली पेट बादाम खाने से चमक उठेगी त्वचा, मिलेंगे ये फायदे
Read More