वजन तेजी से बढ़ना या घटना दोनों ही आपकी शरीर के लिए सही संकेत नहीं होता है। आइए जानते है तेजी से वजन कम होना किस चीज का लक्षण हो सकता है।
वेट लॉसी की कई वजहें हो सकती है। लेकिन सबसे अहम वजह आपको अपनी डाइट के साथ समझौता करना भी हो सकता है। ऐसे में खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा हैं तो सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श करके अपना फुल बॉडी चेकअप जरूर करा लें।
वजन का तेजी से कम होना शरीर में पोषक तत्वों की कमी और गंभीर बीमारियों के लक्षण को भी दर्शाता है। टेस्ट कराने से बीमारी आपके सामने आ जाएगी।
लगातार वजन कम होने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। टीबी की बीमारी में भी तेजी से वजन गिरता है और फेफड़े प्रभावित होते है।
वजन का लगातार कम होना और भूख कम लगना या न लगना भी टीबी की बीमारी मुख्य लक्षणों में शामिल है। यह बीमारी हवा से फैलती है।
डिप्रेशन होने पर भी वेट लॉस देखने को मिलता है। डिप्रेशन में व्यक्ति मोटा और दुबला दोनों ही हो सकता है। लगातार वजन घटने की वजह आपका डिप्रेशन भी हो सकता है।
टीबी और डिप्रेशन के अलावा लगातार वजन कम होने की वजह संधिवात गठिया, संधिवात गठिया, ओवरएक्टिव थायराइड, मसल लॉस आदि भी हो सकती हैं।