वजन हो रहा है तेजी से कम, हो जाएं सावधान


By Prakhar Pandey10, Aug 2023 12:12 PMnaidunia.com

वजन

वजन तेजी से बढ़ना या घटना दोनों ही आपकी शरीर के लिए सही संकेत नहीं होता है। आइए जानते है तेजी से वजन कम होना किस चीज का लक्षण हो सकता है।

वेट लॉस

वेट लॉसी की कई वजहें हो सकती है। लेकिन सबसे अहम वजह आपको अपनी डाइट के साथ समझौता करना भी हो सकता है। ऐसे में खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

टेस्ट

अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा हैं तो सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श करके अपना फुल बॉडी चेकअप जरूर करा लें।

कमी

वजन का तेजी से कम होना शरीर में पोषक तत्वों की कमी और गंभीर बीमारियों के लक्षण को भी दर्शाता है। टेस्ट कराने से बीमारी आपके सामने आ जाएगी।

बीमारी

लगातार वजन कम होने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। टीबी की बीमारी में भी तेजी से वजन गिरता है और फेफड़े प्रभावित होते है।

भूख

वजन का लगातार कम होना और भूख कम लगना या न लगना भी टीबी की बीमारी मुख्य लक्षणों में शामिल है। यह बीमारी हवा से फैलती है।

डिप्रेशन

डिप्रेशन होने पर भी वेट लॉस देखने को मिलता है। डिप्रेशन में व्यक्ति मोटा और दुबला दोनों ही हो सकता है। लगातार वजन घटने की वजह आपका डिप्रेशन भी हो सकता है।

अन्य बीमारियां

टीबी और डिप्रेशन के अलावा लगातार वजन कम होने की वजह संधिवात गठिया, संधिवात गठिया, ओवरएक्टिव थायराइड, मसल लॉस आदि भी हो सकती हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पेपरमिंट ऑयल देता है ये 7 फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल