रात को खाएं ये 7 सब्जियां, कमर हो जाएगी 28 इंच


By Kushagra Valuskar24, Jun 2023 03:30 PMnaidunia.com

गाजर

गाजर फाइबर का अच्छा स्त्रोत है। इसमें सल्फोराफेन की मात्रा होती है। यह लंबे समय तक पेट भरने का काम भी करती है।

चुकंदर

चुकंदर नाइट्रेट का अच्छा स्त्रोत है, जो रक्तचाप को कम करने में मदद करता है। साथ ही वजन घटाने के लिए फायदेमंद है।

ब्रोकली

ब्रोकली की सब्जी लंबे समय तक पेट भरने का काम करती है। वजन घटाने में काफी मददगार है।

फूलगोभी

फूलगोभी उच्च फाइबर वाली सब्जी है। इसे डिनर में शामिल करने से वजन कम करना आसान होता है।

लौकी

यह एक कम कैलोरी वाली सब्जी है। अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो इस सब्जी को डाइट में शामिल करें।

बैंगन

बैंगन एंटीऑक्सीडेंट और एंथोसायनिन का स्त्रोत है। बैंगन वजन घटाने में मददगार मानी जाती है।

ग्रीन कोलार्ड

वजन घटाने के लिए कोलार्ड खाया जा सकता है। इस सब्जी को रात के समय खाना अच्छा माना जाता है।

देर रात तक नहीं आती नींद, तो यह करें उपाय