ब्लूबेरी खाने के जादुई फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप


By Arbaaj22, Apr 2025 07:14 PMnaidunia.com

गर्मी में फलों का सेवन करना सबसे ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इन्हीं फलों में एक ब्लूबेरी भी है, जिसे खाने से जादुई फायदे मिलते हैं।

ब्लूबेरी में पोषक तत्व

ब्लूबेरी में विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन-ए, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, और प्रोटीन भरपूर पाया जाता है।

वजन कम में सहायक

यदि आप शरीर का वजन कम करना चाहते हैं, तो ब्लूबेरी सहायक हो सकता है। इसमें मौजूद फाइबर वजन को कम करता है।

शरीर रहता है हाइड्रेट

ब्लूबेरी का सेवन गर्मियों में करना रामबाण माना जाता है, क्योंकि इसे खाने से शरीर हाइड्रेट रखेगा। दरअसल, इसमें 70 प्रतिशत पानी पाया जाता है।

पाचन करता है दुरुस्त

ब्लूबेरी का सेवन करने से पाचन भी दुरुस्त होता है, क्योंकि इसमें फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं।

स्किन बनेगी हेल्दी

ब्लूबेरी खाने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होने लगती है, क्योंकि इसमें विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं।

हार्ट रहेगा हेल्दी

अगर आप हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचना या राहत पाना चाहते हैं, तो भी ब्लूबेरी का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।

ब्लूबेरी खाने के बाद पानी न पिएं

ब्लूबेरी खाने से शरीर को फायदे ही फायदे मिलते हैं। लेकिन ब्लूबेरी खाने के तुरंत बाद भूलकर भी पानी न पिएं वरना पेट खराब हो सकता है। पानी कम से कम 15 मिनट बाद ही पिएं।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सिर में ज्यादा पसीना आने से क्या होता है?