गर्मियों में पसीना आना एक आम दिक्कत है, लेकिन जब सिर से बार-बार बहुत ज्यादा पसीना आए तो ये किसी दिक्कत का संकेत हो सकता है। आइए जानें कि सिर से पसीना आने के क्या कारण हो सकते हैं और इससे क्या दिक्कत हो सकती है।
अगर सिर से लगातार बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो यह थायराइड जैसी हार्मोनल प्रॉब्लम्स की ओर इशारा हो सकता है। इसमें शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।
स्ट्रेस या घबराहट की स्थिति में नर्वस सिस्टम ओवरएक्टिव हो जाता है, जिससे सिर, माथे और गर्दन में पसीना बहुत ज्यादा आता है।
हाई बीपी के पेशेंट्स को अक्सर सिर से ज्यादा पसीना आता है, गर्मियों में और स्ट्रेस बढ़ने के कारण यह दिक्कत बढ़ सकती है।
बहुत तेज धूप में रहने से पसीना ज्यादा आता है और इसके साथ थकान, चक्कर की दिक्कत होती है, तो यह हीट स्ट्रोक की शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
शरीर में ब्लड शुगर लेवल बैलेंस खराब होने से स्वेटिंग सिस्टम पर असर होता है, जिससे सिर में पसीना ज्यादा आ सकता है।
सिर से बहुत ज्यादा पसीना निकलने से शरीर में नमक और पानी की कमी हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन और कमजोरी महसूस हो सकती है।
अगर आपको बिना किसी कारण बार-बार पसीना आता है, तो यह दिक्कत हो सकती हैं, ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।