ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति जिस महीने में जन्म लेता है वह महीना उसके बारे में कई राज खोलता है। आइए जानते हैं कि मई में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं-
मई में जन्म लेने वाले बच्चों का स्वभाव मिलनसार होते हैं। यह लोग अपने सहानुभूति और समझ के लिए जाने जाते हैं।
मई में जन्में लोग अपनी काबिलियत के चलते इनके रिश्ते लंबे समय तक चलते हैं। साथ ही, यह लोग संगठित होते हैं।
जिन लोगों का जन्म मई में होता है उन लोगों को परफेक्ट काम करने की आदत होती है और बिल्कुल बारीकी से काम करते हैं।
मई में जन्मे बच्चों का शोक फोटोग्राफी, क्रिएटिव और पेंटिंग में होता है और आगे चलकर वह इस दिशा में अपना करियर बनाते हैं।
मई में जन्मे लोग हर समस्या का हल आसानी से ढूंढ लेते हैं और नई जानकारी को जल्दी समझ भी लेते हैं।
मई में जन्मे लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं और परिवार के सुख-दुख को काफी बेहतर समझते हैं।
मई में जन्मे बच्चे ऐसे होते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM