आज के समय में खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण कई लोगों में दिल की बिमारी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट देखने को मिले हैं।
कार्डियक अरेस्ट एक गंभीर इमरजेंसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है। ऐसे में अगर व्यक्ति की तुरंत इलाज न हो तो उसकी मृत्यु हो सकती है।
कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर में कुछ लक्षण दिखने लग जाते हैं। जिन पर समय रहते ध्यान देने से इससे बचा जा सकता है। आज हम इस लेख में कार्डियक अरेस्ट के शुरुआती लक्षणों के बारे में बताएंगे।
कार्डियक अरेस्ट होने पर व्यक्ति के छाती में दर्द या भारीपन जैसा लगता है। इससे सीने के बीच दबाव या निचोड़ने जैसे अनुभव होता है।
यह दर्द कई बार पीठ, गर्दन, बाहों और सीने के बीच तक फैल सकता है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कार्डियक अरेस्ट आने पर व्यक्ति अचानक बेहोश हो सकता है या बेहोशी के कारण गिर सकता है। दरअसल, कार्डियक अरेस्ट आने पर दिल में ब्लड पंप करना बंद कर देता है।
कार्डियक अरेस्ट के कारण व्यक्ति के ब्रेन को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। जिससे वो अचानक बेहोश हो सकते हैं। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कार्डियक अरेस्ट आने पर व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, ऐसी स्थिति में सांसें या तो बहुत धीमी हो जाती हैं या पूरी तरह रुकने लगती हैं।
इन में से किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com