लोगों में शादी की उम्र को लेकर काफी ज्यादा डिबेट चलता रहता है। लेकिन कई लोग अपनी शादी का फैसला थोड़ा लेट से करते हैं, तो ये उसके लिए फायदेमंद हो सकता है।
जल्दी में की गई शादी कई बार जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा देता है। वहीं, देर से शादी करने पर खुद को समझने, लक्ष्य हासिल करने आर्थिक स्वतंत्र होने का मौका मिलता है।
परिपक्वता के साथ जरूरतों और अपेक्षाओं समझने की काबिलियत बढ़ती है। इसलिए देर से शादी करने वाले सही पार्टनर का बेहतर चुनाव कर पाते हैं।
साथ ही समझदारी आपके रिश्ते में आपसी समझ और सम्मान को बढ़ावा देती है। ऐसे करने से आपके रिश्ते काफी ज्यादा स्ट्रांग बनेंगे।
करियर को स्थापित करने और आर्थिक रूप से सुरक्षित होने का मौका भी मिलता है। ऐसे में आप यदि शादी का चयन देर से करेगें तो अच्छा हो सकता है।
कम उम्र में की गई शादी कई बार पारिवारिक और सामाजिक दबावों के कारण करनी पड़ती है। देर से शादी करने पर आपकी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
शादी से पहले घूमने फिरने और अनुभव बटोरने का मौका भी मिलता है। अनुभव के साथ बात करने की कला भी बेहतर निखरकर आती है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।