घर में सुख-शांति के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि घर के अंदर नकारात्मकता का वास ना हो। ज्योतिष शास्त्र में इसके लिए लौंग के कुछ उपाय बताए गए हैं।
हमारे घर की किचन में लौंग जरूर रहता है जिसका इस्तेमाल हम खाना बनाने के साथ-साथ नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।
हिंदू धर्म में लौंग का इस्तेमाल पूजा में भी किया जाता है। ये ही नहीं इसके अलावा अन्य चीजों में भी इसे यूज कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में धन की प्राप्ति के लिए लौंग से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। जिससे आप परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
घर में सुख-शांति के लिए शनिवार या रविवार की शाम को 5 लौंग, 3 कपूर और 3 बड़ी इलायची लेकर उन्हें एक साथ जलाएं।
घर में सुख-शांति के लिए शनिवार या रविवार की शाम को 5 लौंग, 3 कपूर और 3 बड़ी इलायची लेकर उन्हें एक साथ जलाएं।
जब इसमें अग्नि ज्वलित होने लगे, तो इसे अपने घर के सभी कमरों में घुमाएं। पूरी तरह जलने के बाद इसकी राख को मुख्य दरवाजे पर फैला दें।
ऐसा माना जाता है कि ये उपाय करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है और आंगन में खुशियां आती हैं।
यदि आप दुश्मनों से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन बजरंगबली का पाठ करें और 5 लौंग, 1 कपूर को जलाकर हनुमान जी की पूजा करें।