दुनिया में एड्स से हर एक मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में तकरीबन 4 करोड़ लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं।
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 लाख से ज्यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं। अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज कराया जाए, तो इससे बचा जा सकता है। आज हम इस लेख में एड्स के शुरुआती लक्षण जानेंगे।
अगर बार-बार बुखार आ रहा है और सुबह-सुबह तेज बुखार आ रहा है, तो यह एचआईवी पॉजिटिव होने का संकेत हो सकता है।
अगर बिना कोई काम किए आप थकावट महसूस कर रहे हैं और आपका किसी काम में दिल नहीं लग रहा, तो यह एचआईवी पॉजिटिव होने के लक्षण हो सकते हैं।
एड्स होने पर शरीर का वजन तेजी से कम होता है। शरीर में एड्स होने पर भूख नहीं लगती, जिसके कारण कमजोरी भी होती है।
स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली, या घाव जो लंबे समय तक ठीक न हो रहे हो, यह एचआईवी पॉजिटिव होने के लक्षण हो सकते हैं।
एड्स का लक्षण अगर पेट लंबे समय से खराब हो, दवाइयां खाने के बाद भी दस्त में आराम न मिला हो तो ये एचआईवी पॉजिटिव होने का लक्षण हो सकते हैं।
अगर आपको एड्स के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com