एड्स होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, तुरंत करें ये काम


By Ritesh Mishra22, Jan 2025 11:21 AMnaidunia.com

दुनिया में एड्स से हर एक मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में तकरीबन 4 करोड़ लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं।

एड्स के शुरुआती लक्षण

भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 लाख से ज्यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं। अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज कराया जाए, तो इससे बचा जा सकता है। आज हम इस लेख में एड्स के शुरुआती लक्षण जानेंगे।

लगातार बुखार आना एड्स का लक्षण

अगर बार-बार बुखार आ रहा है और सुबह-सुबह तेज बुखार आ रहा है, तो यह एचआईवी पॉजिटिव होने का संकेत हो सकता है।

थकावट और कमजोरी एड्स का लक्षण

अगर बिना कोई काम किए आप थकावट महसूस कर रहे हैं और आपका किसी काम में दिल नहीं लग रहा, तो यह एचआईवी पॉजिटिव होने के लक्षण हो सकते हैं।

तेजी से वजन कम होना एड्स का लक्षण

एड्स होने पर शरीर का वजन तेजी से कम होता है। शरीर में एड्स होने पर भूख नहीं लगती, जिसके कारण कमजोरी भी होती है।

स्किन पर चकत्ते और घाव एड्स का लक्षण

स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली, या घाव जो लंबे समय तक ठीक न हो रहे हो, यह एचआईवी पॉजिटिव होने के लक्षण हो सकते हैं।

डायरिया और पेट की समस्या

एड्स का लक्षण अगर पेट लंबे समय से खराब हो, दवाइयां खाने के बाद भी दस्त में आराम न मिला हो तो ये एचआईवी पॉजिटिव होने का लक्षण हो सकते हैं।

एड्स के लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये कम

अगर आपको एड्स के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

पेट रहेगा चकाचक, खाने के बाद पिएं इन 2 मसालों का पानी