शंख की उत्पत्ति समुद्र से हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि जब देव और दानवों के बीच समुद्र मंथन हुआ था, तो 14 रत्नों में से शंख भी समुद्र से निकला था। शंख पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। आइए जानते हैं कि घर में शंख रखने के क्या नियम है-
पूजा घर में शंख को भगवान के पास ही रखना चाहिए। शंख को किसी लाल या पीले कपड़े के ऊपर इसे ढककर ही रखें। इससे शंख में कोई धूल-मिट्टी नहीं जाएगी और शंख की पवित्रता बनी रहेगी।
पूजा घर में शंख को रखते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें। इसे हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए।
शंख को शिवरात्रि या नवरात्रि इन दोनों त्योहारों पर घर में स्थापित कर सकते हैं। इन दिनों में शंख खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।
हमेशा शंख में चावल भरकर रखना चाहिए। इससे घर में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं होती है और परिवार में शांति बनी रहती है।
हमेशा शंख बजाने से पहले उसे गंगाजल से शुद्ध कर लें। ऐसा करना बेहद जरुरी होता है और इसे बजाने के बाद भी शुद्ध करना जरूरी है और फिर इसे साफ कपड़े में लपेटकर रख दें।
अगर जीवन में किसी प्रकार से धन की समस्या चल रही है, तो शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से धन की समस्या दूर होने लगती है।
ये घर में शंख रखने के नियम है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM