ज्यादा पानी पीने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं?


By Ritesh Mishra01, Mar 2025 01:12 PMnaidunia.com

जल ही जीवन है, अपने इस लाइन को कभी न कभी जरूर सुना होगा। पानी प्यास बुझाने के साथ साथ सेहत तक के लिए जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से कई परेशानियों से बचा जा सकता है।

ज्यादा मात्रा में पानी के नुकसान

अधिक मात्रा में पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम इस लेख में आपको ज्यादा मात्रा में पानी पीने के कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे।

किडनी पर दबाव

ज्यादा पानी पीने से किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ताकि एक्स्ट्रा पानी को बाहर निकाला जा सके। जिससे किडनी की कार्यक्षमता कमजोर हो सकती है।

सोडियम की कमी

ज्यादा मात्रा में पानी पीने से ब्लड में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है, जिससे शरीर में सूजन, सिरदर्द और कमजोरी हो सकती है।

पाचन तंत्र पर असर

ज्यादा पानी पीने से पेट में गैस, ब्लोटिंग और अपच की समस्या हो सकती है। इससे पेट में पाचक रसों की कमी हो सकती है, जिससे भोजन सही से नहीं पचता।

बार-बार पेशाब आना

ज्यादा मात्रा में पानी पीने से बार-बार टॉयलेट जाना पड़ सकता है, जिससे नींद खराब हो सकती है। इससे शरीर के मिनरल्स पेशाब के जरिए निकल सकते हैं।

ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत

ज्यादा पानी पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे थकान महसूस होती है। इससे ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है।

ज्यादा पानी पीने से शरीर को ये नुकसान होते हैं। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

पेट का कोना-कोना होगा साफ, सौंफ के साथ खाएं 2 चीजें