बजरंगबली प्रसन्न होने के संकेत क्या हैं?


By Shivansh Shekhar03, Mar 2024 11:56 AMnaidunia.com

हनुमान जी की उपासना

आप हनुमान जी की उपासना यदि आप रोज करता हैं, तो यह जानने के लिए उत्सुक होंगे की उनके प्रसन्न होने पर किस तरह के संकेत मिलते हैं।

सपने में बजरंगबली

यदि आपके सपने में बजरंगबली दिखाई देते हैं तो यह बेहद ही शुभ संयोग है। स्वप्न शास्त्र के हिसाब से बजरंगबली आपसे काफी ज्यादा प्रसन्न हैं।

स्मरण करते समय कंपन

ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का नाम लेते हुए या पूजा करते समय कंपन महसूस हो, तो इसका मतलब होता है कि आप उनके बेहद करीब हैं।

हरेक मार्ग पर सफलता

यदि आपको हरेक मार्ग पर एक के बाद एक सफलता मिल रही है और कोई कार्य मुश्किल नहीं लग रहा है, तो यह हनुमान जी के प्रसन्न होने के संकेत हैं।

नही लगता है भय

आपको यदि आपको भय नहीं लगता है और नेगेटिव विचार नहीं आते हैं तो यह भी हनुमान जी के खुश होने के संकेत हैं। यह हनुमान जी का एक कड़ा संदेश हो सकता है।

शनि दोष

यदि आपके ऊपर शनि दोष लगा है और कोई परेशानी नहीं हो रही है तो, यह माना जाता है कि हनुमान जी हमारे साथ हैं और रक्षा कर रहे हैं।

मंगल ग्रह की स्थिति

ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति ठीक है तो माना जाता है कि आपके जन्म के समय ही हनुमान जी आपके साथ हैं।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नारियल के उपाय इन समस्याओं से दिलाएंगे छुटकारा