पुरुषों में डिप्रेशन होने के संकेत


By Ram Janam Chauhan27, Nov 2024 02:58 PMnaidunia.com

बढ़ते स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल की वजह से पुरुषों में डिप्रेशन की समस्या तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप भी ये लक्षण महसूस करते हैं, तो ये डिप्रेशन के संकेत हो सकते हैं।

उदास रहना

अगर आप उदास या ज्यादातर समय निराश रहते हैं, तो यह संकेत डिप्रेशन का संकेत हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जल्द सलाह लें।

बार-बार गुस्सा आना

अगर आपको बार-बार गुस्सा आता है या मन चिड़चिड़ा रहता है, तो सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ये डिप्रेशन होने का संकेत हो सकता है।

थकान होना

अच्छी डाइट लेने के बाद भी शरीर थका हुआ या कमजोर महसूस करे, तो ये डिप्रेशन के मुख्य लक्षणों में एक है। इसलिए, इस संकेत को नजरअंदाज ना करें।

नींद कम आना

रात के समय नींद ना आना या जरूरत के ज्यादा सोना, ये दोनों ही डिप्रेशन के संकेत हो सकते हैं। ऐसा होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

भूख में बदलाव

कम या ज्यादा भूख लगना और वजन भी अचनाक से बढ़ना या घटना ये सभी बदलाव दिखाई देते हैं, तो ये डिप्रेशन की वजह से हो सकता है।

काम में मन न लगना

पहले आप जिन कामों को बड़े लगन से करते थे, लेकिन अब उन कामों में मन नहीं लगता है। यह संकेत भी परुषों में डिप्रेशन की ओर इशारा करता है।

डॉक्टर से बात करें

अगर आपको ये सभी लक्षण दिखाई देते हैं या लंबे समय से ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में जरुर सलाह लें।

परुषों में डिप्रेशन के ये संकेत दिखाई दे सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

ठंड में ना खाएं ये 7 चीजें, पड़ जाएंगे लेने के देने