हाई यूरिक लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। इसका बढ़ना शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होता है। आइए जानते है कि यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या लक्षण दिखाई देते है।
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से पहले कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिनको देखकर समझा जा सकता है कि यूरिक एसिड का स्तर बढ़ गया है।
शरीर में जब यूरिक एसिड का स्तर बढ़ता है, जो जोड़ों में दर्द शुरू होने लगता है। दरअसल, जोड़ों के आसपास छोटे-छोटे नुकीले क्रिस्टल्स बनने लग जाते हैं।
यूरिक एसिड हाई होने से हाथों की उंगलियों में भी अकड़न होती है, जिसके कारण उंगलियां सही से काम नहीं कर पाती है।
यूरिक एसिड बढ़ने से त्वचा का रंग भी बदल जाता है। जोड़ों के आसपास का भाग हल्का लाल या बैंगनी हो सकता है।
यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से बार-बार पेशाब लगता है। इसके साथ ही, पेशाब का रंग भी बदलने लगता है। हाई यूरिक एसिड के कारण पेशाब से जुड़ी समस्याएं होती है।
गलत खानपान और जब किडनी यूरिक एसिड को सही तरीके से फिल्टर नहीं कर पाता है, तो यूरिक एसिड का स्तर अचानक बढ़ जाता है।
यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में ये सभी लक्षण दिखाई देते हैं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ