हार्ट ब्लॉकेज होने पर शुरुआती लक्षण शरीर में दिखाई देने लगते हैं। आइए जानते हैं कि हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण क्या होते हैं?
हार्ट ब्लॉकेज तब होता है, जब हार्ट की आर्टरी में होने वाला ब्लड फ्लो पार्शियली या पूरे तरीके से ब्लॉक हो जाता है। इसका कारण आर्टरी में प्लाक बिल्ड-अप होता है, जिससे शरीर में कई प्रकार के लक्षण देखने को मिलते हैं।
अगर हल्की फुल्की शारीरिक गतिविधि करते हैं और थकान महसूस होने लगती हैं, तो यह हार्ट ब्लॉकेज का लक्षण है। दरअसल, ब्लड का प्रवाह कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से ऐसा होता है।
अगर आपके सीने में दर्द होता है, तो यह हार्ट ब्लॉकेज का लक्षण हो सकता है। हार्ट ब्लॉक होने पर सीना में दर्द, कसाव या भारीपन सा महसूस होता है।
यदि बिना किसी कारण के उल्टी और मतली की समस्या हो रही हैं, तो यह हार्ट ब्लॉकेज की समस्या मानी जाती है।
नॉर्मल स्वस्थ हार्ट 1 मिनट में 60 से 100 बार तक धड़कता है। लेकिन हार्ट ब्लॉकेज की स्थिति में यह संख्या कम हो सकती है।
सांस फूलना भी हार्ट ब्लॉकेज का ही एक लक्षण माना जाता है। शारीरिक गतिविधि करने पर सांस फूलना शुरू हो जाए, जो असामान्य महसूस हो और सीने में दर्द की तरफ बढ़ता हुआ महसूस हो, तो इसे हार्ट ब्लॉकेज का संकेत माना जाता है।