टेस्ट में इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन


By Shivansh Shekhar29, Jul 2024 06:00 PMnaidunia.com

टेस्ट का अलग लेवल

टेस्ट क्रिकेट एक अलग प्रकार का खेल है जिसमें खिलाडियों की असली परीक्षा ली जाती है। पांच दिन चलने वाला यह क्रिकेट का खेल काफी रोमांचक होता है।

बड़े रिकॉर्ड्स

आज हम आपको 6 ऐसे टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग नामुमकिन सा है। इसमें बड़े बड़े बल्लेबाजों का नाम आता है।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महान बल्लेबाज रह चुके महेला जयवर्धने ने एक ग्राउंड पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोलंबो में उन्होंने 2921 रन मारे हैं।

टिप फोस्टर

टिप फोस्टर इंग्लैंड के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टिप फोस्टर ने 1903 में 287 रनों की पारी खेली थी।

जैकी हॉब्स

जैकी हॉब्स एक काफी ज्यादा पुराने इंग्लैंड के खिलाड़ी रहे हैं। जैकी ने सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। उस समय उनकी उम्र 46 साल थी।

लेन हटन

लेन हटन भी इंग्लैंड के बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। 1938 में उन्होंने 847 रन बनाए थे।

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा ने सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन बनाए हैं। लारा ने यह कारनामा कुल 195 इनिंग में किया है।

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी अजीब तरह का रिकॉर्ड बना रखा है। अकरम ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 257 रहे हैं और आउट भी नहीं हुए थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ODI में कभी नहीं टूटने वाला 6 रिकॉर्ड्स