सनातन धर्म में फूलों का महत्व भी काफी ज्यादा होता है क्योंकि हरेक पूजा या पाठ में हम इसका इस्तेमाल करते हैं। सभी देवी देवताओं को फूल प्रिय है।
ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि हिंदू धर्म में कुछ चीजों को शुभ बताया है। ऐसे में उन्हें हम तिजोरी में रखते हैं तो धन की बरसात होती है।
ज्योतिषविदों के मुताबिक गुड़हल का फूल हमें तिजोरी में रखना चाहिए। इससे काफी लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं इसे कब और कैसे रखना चाहिए।
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, ऐसे में इस दिन आप गुड़हल का फूल तिजोरी में रख सकते हैं। इस दिन रखना बेहद उत्तम माना जाता है।
पहले इस फूल को गंगाजल या शुद्ध पानी से धो लें, इसके बाद इसे लाल कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। बाद में इसे तिजोरी में रख दें।
गुड़हल का फूल धन को आकर्षित करता है। मां लक्ष्मी को यह फूल प्रिय है इसलिए गुड़हल को तिजोरी में रखने से धन लाभ भी काफी ज्यादा होते हैं।
लाल रंग का गुड़हल तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होती है। घर में यदि पैसों की कमी हो या इनकम सोर्स कम हो गया है तो इसका प्रयोग कर सकते हैं।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।