पैरों के तलवों में जलन होना है इन गंभीर बीमारियों का लक्षण


By Ritesh Mishra22, Apr 2025 01:50 PMnaidunia.com

पैरों के तलवों में जलन एक ऐसी समस्या है जिसमें पैरों के तलवों में तेज दर्द या जलन होता है। इसे हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

पैरों के तलवों में जलन होने के कारण

पैरों के तलवों में जलन, हल्की चुभन से लेकर तेज दर्द तक हो सकता है। आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि पैरों के तलवों में जलन किन गंभीर बीमारियों का लक्षण हो सकते हैं?

थायराइड की समस्या

थायराइड की समस्या होने पर हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं। इससे पैरों में जलन के साथ सूजन और वजन बढ़ सकता है। इसे ठीक करने के लिए आप थायराइड टेस्ट कराएं और दवा लें।

किडनी में परेशानी

किडनी में परेशानी होने पर शरीर में टॉक्सिन जमा हो जाते हैं, जिससे पैरों में जलन और थकान हो सकती है। ऐसा होने पर किडनी फंक्शन टेस्ट करवाएं।

खून की कमी

शरीर में खून की कमी होने पर भी पैरों में जलन की समस्या हो सकती है। इसके लिए अपनी डाइट पर ध्यान दें।

स्किन इंफेक्शन

इसके कारण भी पैरों के तलवों में जलन हो सकती है। इसके कारण पैरों से नमी होती है, जिससे यह समस्या हो सकती है।

थकान होना

थकान या लंबे समय तक खड़े रहने के कारण भी तलवों में जलन की परेशानी हो सकती है। ज्यादा चलाने या गलत जूतों को पहनने से भी पैरों का ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता, जिससे यह परेशानी हो सकती है।

पैरों के तलवों में जलन होना है इन गंभीर बीमारियों का लक्षण। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

आंखों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कौन से 5 लक्षण दिखते हैं?