जब देशभर में आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत होती है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारत के अंतरराष्ट्रीय मैचों पर रोक लग जाती है। इसकी वजह सभी बड़े भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल में व्यस्त होना है।
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगभग सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के बड़े खिलाड़ी भारतीय लीग में हिस्सा लेते है। हालांकि, भारत छोड़कर किसी भी देश में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पर ब्रेक नहीं लगता है।
आईपीएल भारत की लीग है। ऐसे में अगर इसमें भारतीय खिलाड़ी ही हिस्सा नहीं लेंगे तो इसका रोमांच भी कम होने लगेगा। इसलिए आईपीएल के दौरान बीसीसीआई कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन नहीं कराती है।
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच न खेलने से भारत किक्रेट टीम की रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ता है। बहुत से ऐसे देश है जो आईपीएल के दौरान भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखते है।
अगर कोई भी टीम आईपीएल की अवधि के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करती है तो रैंकिंग पर प्रभाव पड़ना लाजमी है। आइए देखते है तीनों फॉर्मेट में भारत किस पायदान पर है।
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में भारत इस समय पहले पायदान पर है। 122 की रेटिंग और 4 हजार 636 प्वाइंट्स के साथ भारत पहले स्थान पर काबिज है।
रैंकिंग के मामले में वनडे में भारत के आसपास भी कोई टीम नहीं है। 121 की रेटिंग और 7 हजार 20 प्वाइंट्स के साथ भारत पहले स्थान पर है।
सिर्फ टेस्ट और वनडे ही नहीं बल्कि टी20 में भी भारतीय टीम पहले स्थान पर है। 266 की रेटिंग और 18 हजार 867 प्वाइंट्स के साथ भारत पहले स्थान पर है।
अगर आपको आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों से जुड़ी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com