आमतौर पर सभी को छोटी-मोटी बीमारियां जरूर होती हैं। हालांकि, कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं, जो शरीर को अंदर से कमजोर बना देती है।
एनीमिया की बीमारी से शरीर के अंदर काफी कमजोरी आ जाती है। इस बीमारी को बॉडी में खून की कमी के तौर पर भी जाना जाता है।
ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी के चलते शरीर को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। साथ ही, शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस होती है।
डायबिटीज स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी समस्या बन चुकी है, जिसका सामना ज्यादातर लोग कर रहे हैं। डायबिटीज की वजह से ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ने लगता है।
डायबिटीज के मरीजों को भूख न लगना, जल्दी थकान होना और प्यास न लगना आदि लक्ष्णों का सामना करना पड़ता है। इनके चलते शरीर काफी कमजोर हो जाता है।
डायबिटीज के मरीजों को भूख न लगना, जल्दी थकान होना और प्यास न लगना आदि लक्ष्णों का सामना करना पड़ता है। इनके चलते शरीर काफी कमजोर हो जाता है।
हृदय से जुड़ी बीमारी की वजह से भी इंसान का शरीर कमजोर हो जाता है। इससे व्यक्ति को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जब किसी व्यक्ति को किडनी से संबंधित कोई बीमारी होती है तो उसका पूरा शरीर कमजोर हो जाता है। उदाहरण के तौर पर पथरी की समस्या को देख सकते हैं।
पथरी जैसी बीमारी की वजह से शरीर में ऊर्जा की कमी होने लगती है। इसके अलावा, कमजोरी का भी सामना करना पड़ सकता है।