आंखों से धुंधला दिखना हो सकता है इन बीमारियों का संकेत


By Shivansh Shekhar04, Feb 2024 02:32 PMnaidunia.com

आंखों से धुंधला दिखना

आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान के चलते कम उम्र में ही चश्मा का सहारा लेना पड़ता है और आंखों से धुंधला दिखने लगता है।

गंभीरता से लें

यदि यह समस्या आपके साथ भी है तो इसे नजरंदाज न करें और गंभीरता से लें। क्योंकि यह आपको खतरनाक बीमारी की ओर लेकर जा सकता है।

नसों में तनाव

धुंधली नजर यह इशारा करती है कि शरीर या नसों में तनाव या संकुचन बढ़ रहा है, जिसे आप हल्के में लेंगे तो आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है।

लो बीपी

लो ब्लड प्रेशर में भी आंखों से अचानक धुंधला दिखता है फिर ठीक हो जाता है। ऐसा कई बार आपके लिए खतरनाक साबित भी हो सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर

कई बार हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी आंखों से धुंधला नजर आने लगता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इलाज करवाना चाहिए।

हाइपहेमा

हाइपहेमा यानी आंख के अंदर रक्तस्राव होने पर भी नजर धुंधली होने लगती है। स्ट्रोक आने से पहले भी आपकी नजर धुंधली हो सकती है।

माइग्रेन

कई बार लोगों में माइग्रेन की शिकायत भी देखने को मिलता है। लेकिन इसका नजरंदाज करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कौन सा फल शुगर कम कर सकता है?