सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि अगर आंखें पीली हो गई है, तो व्यक्ति को जॉन्डिस है। विशेषज्ञों के अनुसार, शरीर में बिलीरुबिन नाम के केमिकल की मात्रा बढ़ने से भी आंखों के सफेद भाग पीले हो सकते हैं।
कुछ अन्य बीमारियों के होने के कारण भी आंखों में पीलापन नजर आ सकता है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि आंखों का पीला होना किन बीमारियों का संकेत होता है?
आंखों में पीलेपन का सबसे आम कारण पीलिया है। जब शरीर में बिलीरुबिन नाम के पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है, तो इससे आंखें पीली नजर आती है।
लीवर से जुड़ी परेशानी जैसे हेपेटाइटिस ए, बी और सी लिवर सिरोसिस फैटी लिवर लिवर या शराब के कारण लिवर डैमेज हो सकता है। इससे आंखें पीली हो सकती है।
जब पित्त की थैली में स्टोन हो जाए तो यह नलिका को ब्लॉक कर देता है। इससे शरीर में पित्त जमा होता है और आंखें पीली दिखती हैं।
मलेरिया की समस्या होने पर आंखों में पीलापन हो सकता है। दरअसल, इस बीमारी में ब्लड सेल्स फट जाते हैं, जिससे लीवर प्रभावित होता है। इससे यह परेशानी हो सकती है।
सिरोसिस की समस्या तब होती है, जब लिवर सेल्स डैमेज होने लगें। यह बहुत धीरे होता है, जिससे लिवर सिकुड़ने लगते हैं। इससे आंखों में पीलेपन की समस्या हो सकती है।
आंखों का पीला होना इन बीमारियों का संकेत होता है। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com