केले के पेड़ में चढ़ाएं हल्दी का पानी, चमकेगा भाग्य


By Shivansh Shekhar07, Feb 2024 02:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पेड़-पौधे

सनातन धर्म में पेड़ पौधों को काफी ज्यादा पूजनीय माना जाता है। कई पेड़ों की पूजा लग्न भाव और नियम कानून के साथ की जाती है।

केले का पेड़

केले का पेड़ धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शुभ और पूजनीय माना गया है। ऐसी मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का निवास होता है।

देते हैं फल

केले के वृक्ष को गुरु ग्रह से जोड़कर भी देखा गया है। ऐसी मान्यता है कि विष्णु भगवान का वास होने के कारण इसके कई शुभ मायने हैं।

केले के पेड़ के उपाय

केले का पेड़ जितना अच्छा फल देता है उतना ही शुभ हमारे घर के लिए होता है। इससे परिवार में सुख समृद्धि और शांति का वास होता है।

गुरुवार की पूजा

ऐसी मान्यता है कि गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने से आर्थिक संकट से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। यह काफी शुभ होता है।

पूजा में रखें ध्यान

केले की पेड़ की पूजा के दौरान केले के पेड़ को हल्दी, गुड़ और चने की दाल अर्पित करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

करें परिक्रमा

पूजा के बाद गुरु ग्रह के मंत्रों का जाप करते हुए केले के पेड़ की परिक्रमा करें। केले के पेड़ की जड़ में एक पीला धागा बांध कर तिजोरी में रखें।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तुलसी की लकड़ी का दीपक बनाएगा आपको अमीर