खाना खाते समय जीभ का कटना किन बातों का संकेत देता है?


By Ayushi Singh02, Jun 2025 03:38 PMnaidunia.com

अक्सर लोगों के साथ होता है कि वह खाना खाते समय या बोलते समय जीभ अचानक कट जाती है, उस पल थोड़ा दर्द होता है। आइए जानते हैं कि खाना खाते समय जीभ का कटना किन बातों का संकेत देता है-

खतरे का संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर अचानक से जीभ कट जाए तो समझ लें कि आपके आसपास कोई खतरा मंडरा रहा है।

बातों पर विराम लगाएं

ऐसा माना जाता है कि अगर बार-बार जीभ कटती है तो इसका मतलब है कि अपनी बातों पर विराम लगाएं और ज्यादा बोलने से बचें।

सकारात्मक बात

अगर आप सच बोल रहे हैं या सकारात्मक बात कर रहे हैं तो तब जीभ कट जाए तो आपकी बात सच साबित हो सकती है।

ईश्वरीय चेतावनी

अगर आप किसी की निंदा, झूठ या अपशब्द बोल रहे हैं और उसी समय जीभ कट जाए को यह माना जाता है कि वाणी पर नियंत्रण रखें। यह एक ईश्वरीय चेतावनी हो सकती है।

भोजन करते समय जीभ का कटना

अगर भोजन करते समय जीभ कट जाए तो माना जाता है कि मन या मस्तिष्क विचलित है और आपको जागरूक होकर भोजन करना चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

खाना खाते समय जीभ का कटना इन बातों का संकेत देता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

माता लक्ष्मी को कौन-से रंग की कौड़ी चढ़ानी चाहिए?