अक्सर लोगों के साथ होता है कि वह खाना खाते समय या बोलते समय जीभ अचानक कट जाती है, उस पल थोड़ा दर्द होता है। आइए जानते हैं कि खाना खाते समय जीभ का कटना किन बातों का संकेत देता है-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर अचानक से जीभ कट जाए तो समझ लें कि आपके आसपास कोई खतरा मंडरा रहा है।
ऐसा माना जाता है कि अगर बार-बार जीभ कटती है तो इसका मतलब है कि अपनी बातों पर विराम लगाएं और ज्यादा बोलने से बचें।
अगर आप सच बोल रहे हैं या सकारात्मक बात कर रहे हैं तो तब जीभ कट जाए तो आपकी बात सच साबित हो सकती है।
अगर आप किसी की निंदा, झूठ या अपशब्द बोल रहे हैं और उसी समय जीभ कट जाए को यह माना जाता है कि वाणी पर नियंत्रण रखें। यह एक ईश्वरीय चेतावनी हो सकती है।
अगर भोजन करते समय जीभ कट जाए तो माना जाता है कि मन या मस्तिष्क विचलित है और आपको जागरूक होकर भोजन करना चाहिए।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
खाना खाते समय जीभ का कटना इन बातों का संकेत देता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM