रसोई में काली चींटी आने का क्या मतलब है?


By Ayushi Singh19, Mar 2025 12:01 PMnaidunia.com

शास्त्र में चीटियों का आना शुभ या अशुभ संकेत है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इनके रंग और आगमन के स्थान से पहचान सकते हैं। आइए जानते हैं कि रसोई में काली चींटी आने का क्या मतलब है-

माना जाता है शुभ

रसोई में काली चींटी आना शुभ माना जाता है, जो धन और समृद्धि की ओर इशारा करता है। माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है।

होता है धन लाभ

अगर रसोई में काली चींटी चावल के बर्तन में दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि जीवन में जल्द धन लाभ हो सकता है।

आर्थिक तंगी होती है दूर

रसोई में काली चींटी का आने से आर्थिक तंगी दूर होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, दरिद्रता भी दूर होती है।

बनी रहती है खुशहाली और समृद्धि

जिस घर में काली चीटियां जाती है, वहां हमेशा खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है। साथ ही, सुख-शांति का वास होता है।

करियर में तरक्की

रसोई या घर में काली चीटियों का आना करियर में तरक्की और आय में बढ़ोतरी का संकेत माना जाता है।

कष्टों से राहत

रसोई में काली चींटियों का दिखना पुरानी समस्याओं से राहत मिलने का संकेत मिलता है और इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है।

रसोई में काली चींटी आने का यह मतलब है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

क्या खरमास में सुंदरकांड का पाठ किया जा सकता है?