अपनी परछाई देखने का क्या मतलब होता है?


By Ayushi Singh06, Jan 2025 01:50 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कई काम करने की मनाही होती है, जिसका संबंध कहीं न कहीं हमारे जीवन से जुड़ा होता है। आइए जानते हैं कि अपनी परछाई देखने का क्या मतलब होता है-

होता है मनोबल कम

ऐसा कहा जाता है कि खुद की परछाई देखने से मनोबल कम होता है और आत्मविश्वास की कमी भी देखने को मिलती है।

राहु दिमाग का नियंत्रण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठकर अपनी परछाई देखने से राहु दिमाग पर नियंत्रण हो जाता है और इससे कई समस्या आती है।

बढ़ता है तनाव

अपनी परछाई देखने से तनाव बढ़ता है और इससे मानसिक अशांति का सामना करना पड़ता है। साथ ही, भारीपन भी महसूस होता है।

पैदा होते हैं नकारात्मक भाव

ऐसा माना जाता है कि अपनी परछाई देखने से नकारात्मक भाव पैदा होते हैं और इससे गलत विचार भी आते हैं।

घटने लगता है मान-सम्मान

अपनी परछाई देखने से समाज में मान-सम्मान घटने लगता है और इससे जीवन में मेहनत के अनुसार फल भी नहीं मिलता है।

भय का संचार

परछाई देखने से भय, कंफ्यूजन आदि का संचार होने लगता है और इससे व्यक्ति का मन अपने वश में नहीं रहता है।

अपनी परछाई देखने का यह मतलब होता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के मुखिया को किस दिशा की ओर सोना चाहिए?