सपने में काला शिवलिंग देखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh03, Sep 2024 11:26 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। शिवलिंग की रोजाना पूजा करने से इंसान की सारी मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कि सपने में काला शिवलिंग देखने से क्या होता है-

माना जाता है शुभ

सपने में काला शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है। इससे जीवन में कई लाभ होने के संकेत मिलते हैं और शिव जी कृपा प्राप्त होती है।

व्यापार में लाभ

अगर सपने में काला शिवलिंग देखते हैं, तो व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होने लगती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं।

बीमारी हो सकती है ठीक

अगर कोई इंसान लंबे समय से बीमार चल रहा है, तो सपने में काला शिवलिंग देखने से उस बीमारी का अंत हो सकता है और स्वास्थ्य ठीक हो सकता है।

पूर्ण होती है मनोकामना

सपने में काला शिवलिंग देखने से भगवान शिव की कृपा के साथ वह अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

कुंवारी कन्या

अगर कुंवारी कन्या सपने में काला शिवलिंग देखती है,तो इससे उसके विवाह के योग जल्दी बनते हैं और वैवाहिक जीवन भी सुखी रहता है।

बेरोजगार व्यक्ति

अगर बेरोजगार इंसान सपने में काला शिवलिंग देखता है, तो इससे भविष्य में रोजगार के अवसर मिलते हैं और सफलता भी हासिल होती है।

इन कारणों से सपने में काला शिवलिंग देख सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

वास्तु के अनुसार खिड़कियां न होने पर होते हैं ये नुकसान