स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात के समय सपनों में कुछ चीजों का देखना शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है और कुछ सपनों का जुड़ाव हमारे जीवन से भी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सपने में उल्लू देखना किन बातों का संकेत मिलता हैं-
सपने में उल्लू देखने से जीवन में धन लाभ के संकेत मिलते हैं और इससे धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।
ऐसा माना जाता है कि सपने में उल्लू देखने से से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और इससे उनकी कृपा बनी रहती है।
अगर कोई कुंवारी लकड़ियां सपने में उल्लू देखती है तो इसका मतलब है कि उसके विवाह का योग बनता है।
ऐसा माना जाता है कि गर्भवती महिला को सपने में उल्लू दिखता है, तो उसकी संतान भाग्यशाली होती है और इसे शुभ भी माना जाता है।
सपने में उल्लू देखने से जीवन के सारे अधूरे काम पूरे होते हैं और इससे सफलता भी जल्दी प्राप्त होती है।
सपने में उल्लू देखने का मतलब है कि आपका कोई नया काम जल्दी काम पूरा हो सकता है और इससे शुभ परिणाम भी मिलते हैं।
सपने में उल्लू देखना इन बातों का संकेत मिलता हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM