बार-बार सपने में गहने देखते हैं तो समझ ले जीवन होने वाला है नर्क


By Ayushi Singh12, Dec 2024 10:35 AMnaidunia.com

अक्सर लोग रात के समय में सपने देखते हैं,तो जो उनके जीवन से संबंधित होते है। आइए जानते हैं कि बार-बार सपने में गहने देखते हैं तो समझ ले जीवन होने वाला है नर्क-

माना जाता है अशुभ

बार-बार अगर सपने में गहने देखते हैं,तो इसे अशुभ माना जाता है और इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

खोते हैं गहने

अगर सपने में गहने को देखते हैं,तो इससे जीवन में जल्दी गहने खोने की संभावना बनी रहती है और इससे काफी डर बैठ जाता है।

होने वाला है नुकसान

सपने में गहने देखते हैं,तो इससे जीवन में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है और काफी तनाव में भी रहेंगे।

दूर जाने वाला है कोई

सपने में गहने देखते हैं,तो इसका मतलब है कि कोई खास व्यक्ति आपसे दूर जाने वाला है। जिसकी वजह के काफी परेशानियों का सामना कर सकते हैं।

हानि का सामना

सपने में गहने देखते हैं,तो इससे जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ता है और कई समस्या भी आती है।

मिलने वाला है धोखा

सपने में गहने देखते हैं,तो इससे जीवन में धोखा मिल सकता है और कई बड़े नुकसान हो सकते हैं।

बार-बार सपने में गहने देखते हैं तो समझ ले जीवन नर्क होने वाला है । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर की चौखट पर क्यों नहीं बैठना चाहिए?