Tulsi Plant: बार-बार तुलसी का पौधा सूखना किन बातों का संकेत मिलता है?


By Ayushi Singh15, Dec 2024 05:12 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है और इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है। आइए जानते हैं कि बार-बार तुलसी का पौधा सूखना किन बातों का संकेत मिलता है-

आने वाली है परेशानियां

अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूखा रहा है, तो इसका मतलब है कि जीवन में किसी प्रकार की परेशानी आने वाली है।

बुध का बुरा असर

तुलसी का पौधा बुध ग्रह से जुड़ा है और किसी पर बुध ग्रह का बुरा असर है तो तुलसी का पौधा सूखने लगता है।

जादू-टोना

ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा अगर बार-बार सूखता है, तो किसी की नजर लग गई है या किसी ने जादू-टोना कराया है।

नाराज है पितृ

अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूखता है, तो इसका मतलब है कि पूर्वज आपसे नाराज है और अपनी कृपा भी बरसाते हैं।

आने वाला है संकट

अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूखता है, तो इसका मतलब है कि भविष्य में कोई बड़ा संकट आने वाला है।

माता लक्ष्मी है नाराज

ऐसा कहा जाता है कि अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूखता है, तो माता लक्ष्मी नाराज है और इससे वह अपनी कृपा भी नहीं बरसाती है।

बार-बार तुलसी का पौधा सूखना इन बातों का संकेत मिलता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

किसी की हाय से कैसे बचें?