खून पतला करने के लिए क्या खाएं?


By Arbaaj21, Dec 2023 12:15 PMnaidunia.com

शरीर में खून

शरीर में अगर खून ज्यादा पतला और मोटा दोनों होना ही खतरनाक माना जाता है इसलिए शरीर में खून सामान्य होना चाहिए।

आहार का रखें ध्यान

रोजाना खाने पीने वाली चीजों को अगर ध्यान रखें, तो शरीर के खून को पतला किया जा सकता है। आइए जानते है कि क्या-क्या खाना चाहिए।

हल्दी का सेवन

खून को पतला करने के लिए हल्दी का सेवन करें। दूध में हल्दी मिलाकर भी रात में पिया जा सकता है।

अंगूर खाएं

खून के लिए अंगूर फायदेमंद होता है। अंगूर खाने से रक्त संबंधित समस्याएं दूर होती है इसलिए डाइट में अंगूर को शामिल करें।

लाल मिर्च का सेवन

खून को पतला करने के लिए आप डाइट में लाल मिर्च को भी शामिल कर सकते है। लाल मिर्च को खाने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है।

अदरक का सेवन

अदरक के सेवन से भी शरीर के खून को पतला किया जा सकता है। अदरक में सैलिसिलेट नामक तत्व पाया जाता है, जो खून को पतला करता है।

लहसुन खाएं

लहसुन ब्लड सर्कुलेशन में सुधार के साथ ही खून को पतला भी करता है इसलिए इसका भी सेवन किया जा सकता है।

सलाह लें

अगर कोई का शरीर अलग होता है इसलिए खून को पतला करने से संबंधित सलाह आप अपने डॉक्टर से एक बार जरूर लें।

हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में कितनी देर धूप में बैठना फायदेमंद, क्या कहते हैं एक्सपर्ट